मूंग दाल कचौड़ी रेसिपी | Moong Dal Kachori Recipe in Hindi

Moong Dal Kachori Tasty recipes in Hindi

मूंग दाल कचौड़ी एक बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ठ स्नेक्स के रूप में खाई जाने वाली भारतीय रेसिपी है जो कि मैदा की पर्त, मूंग दाल की स्टफिंग और भारतीय चटपटे मसालों द्वारा तैयार की जाती है।

मूंग दाल कचौड़ी भारत में मौजूद बाकी स्नेक्स की रेसिपी जैसे कि समोसे से काफी मेल खाती है।

क्योंकि दोनों को ही बनाने के लिए उनकी बाहरी परत और अंदर की स्टफिंग तैयार करनी होती है, जिसकों आखिर में डीप फ्राई किया जाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही आसान शब्दों मैं और तस्वीरों द्वारा, मूंग दाल की कचौड़ी अपने घर पर ही बनाना सिखाएंगे।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आज हम आपको आखिर में एक वीडियो का लिंक भी देने वाले हैं जिसे देखकर भी आप मूंग दाल की कचौड़ी बना सकते हैं।

हम दावे के साथ कह सकते हैं कि यह क्रिस्पी स्वादिष्ठ मूंग दाल कचौड़ी की रेसिपी आपको बेहद पसंद आने वाली है।

तो चलिए बिना किसी देरी के अपने पहले पड़ाव की ओर बढ़ते हैं जो की है मूंग दाल कचौड़ी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की सूची।

मूंग दाल की कचौड़ी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की सूची

कचौड़ी की बाहरी परत बनाने के लिए सामग्री

  • मैदा
  • नमक
  • घी
  • पानी (आवश्यकता अनुसार)

कचौड़ी की स्टफिंग बनाने के लिए सामग्री

  • मूंग दाल
  • घी
  • जीरा
  • हींग पाउडर
  • हल्दी पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • धनियां पाउडर
  • जीरा पाउडर
  • काली मिर्च पाउडर
  • गर्म मसाला पाउडर
  • आमचूर पाउडर
  • बेसन
  • नमक

कचौड़ी को तलने के लिए सामग्री

  • तेल

ऊपर बताई गई सभी सामग्री का इस्तेमाल करके आप बहुत ही स्वादिष्ट मूंग दाल की कचोरी अपने घर में बना सकते हैं।

मूंग दाल कचौड़ी की सभी सामग्री एकत्रित कर लेने के बाद अपने अगले पड़ाव की ओर बड़े जो की मूंग दाल की कचौड़ी बनाने की विधि है।

मूंग दाल की कचौड़ी बनाने की विधि

मूंग दाल की कचौड़ी बनाने के लिए हमें सबसे पहले कचौड़ी की बाहरी परत तैयार करनी होगी।

मूंग दाल कचौड़ी की बाहरी परत तैयार करने के लिए

सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल लें।

1- मिक्सिंग बाउल में मैदा, नमक और घी डालकर हाथों की मदद से अच्छे से मिक्स करे।

outer covering for moong daal kachori

2- गूँधने के लिए आवश्यकता अनुसार पानी का इस्तेमाल करें और उससे लोई तैयार कर लें।

moong dal kachori dough

3- लोई को अच्छे से गूँधने के बाद उसके ऊपर घी से अच्छे से ग्रीसिंग कर लें।

greasing moong dal kachori dough

4- और आखिर में लोई को प्लेट से ढक कर या फिर कॉटन के किसी कपड़े में लपेटकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे।

resting moong dal kachori dough

और कुछ इस प्रकार कचौड़ी की बाहरी परत के लिए लोई तैयार हो जाएगी।

लोई तैयार हो जाने के बाद अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़े जो की है मूंग दाल कचौड़ी की स्टफिंग तैयार करनी।

मूंग दाल कचौड़ी की स्टफिंग तैयार करने के लिए

1- सबसे पहले एक बर्तन ले और उसे पानी से भर दें, पानी से भरने के बाद उसमें मूंग दाल को 3 घंटे भिगोकर रखें।

soaking moong dal

2- अब भीगी हुई मूंग दाल लें और उसे मिक्सी या ग्राइंडर में डालें।

grinding moong daal

3- मिक्सी में मूंग दाल डालने के बाद उसे चलाएँ और मूंगदाल का एक पेस्ट तैयार कर लें।

moong daal paste

4- पेस्ट तैयार हो जाने के बाद उसे एक अलग बॉल में डालकर छोड़ दें।

moong daal paste

5- अब एक फ्राइंग पैन लें और उसमें घी और जीरा डालकर करछी की मदद से चलाएँ।

stuffing for kachori

6- उसके बाद फ्राइंग पैन में हींग पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनियां पाउडर, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, गर्म मसाला और आमचूर पाउडर डालकर करछी की मदद से चलाएँ।

spices for moong dal kachori

7- कुछ देर मिक्सचर को चलाने के बाद उसमें बेसन डाले और फिर से चलाएँ।

besan for moong daal kachori

8- बेसन डालने के बाद फ्राइंग पैन में, पहले से पीसी हुई मूंग दाल पेस्ट ऐड कर ले और साथ में स्वाद अनुसार नमक भी डालें।

adding spices to moong daal kachori

9- नमक डालने के बाद मिक्सचर को फिर से चलाएँ।

moong daal kachori stuffing

और कुछ इस प्रकार मूंग दाल कचौड़ी के लिए स्टफिंग बिल्कुल तैयार हो जाएगी।

स्टफिंग तैयार करने के बाद हमें उसे मूंगदाल की बाहरी परत की लोई में भरना होगा और लोई को कचौड़ी का आकार भी देना होगा।

मूंग दाल कचौड़ी में स्टफिंग भरने के लिए और कचौड़ी का आकार देने के लिए

1- अपनी पहले से तैयार की गई मैदे की लोई लें और उसकी छोटी गेंदें बना ले।

shaping moong daal kachori

2- गेंद बनाने के बाद उसको चकले पर रखें और फिर हाथों की मदद से बाउल का आकार दें।

shaping moong daal kachori

3- लुई को बाउल का आकार देने के बाद उसमें एक चम्मच तैयार की गई स्टफिंग बीचोबीच भरें।

adding stuffing to kachori

4- बाउल में स्टफिंग भरने के बाद अपने हाथों की मदद से बाबुल को हर तरफ से सील कर दें यानी बंद कर दें।

sealing moong daal kachori

5- लोई को अच्छे से सील करने के बाद अपने हाथों की मदद से उसको हल्का चपटा करले और कचौड़ी का आकार दें। (आप कचौड़ी का आकार देने के लिए बेलन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)

shaping moong daal kachori

6- अब बची हुई सभी लोई के साथ भी इस स्टेप को दोहराएँ और कुछ इस प्रकार आप लोई में स्टफिंग भर सकते हैं और उन्हें कचौड़ी का आकार दे सकते हैं।

rolling moong daal kachori dough

मूंग दाल की कचौड़ी को तलने के लिए

1- सबसे पहले एक बड़ी कढ़ाई लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें।

frying moong daal kachori

3- तेल गर्म हो जाने के बाद उसमें तैयार की गयी कचौड़ियां हलके हाथों से छोड़ दें।

frying moong daal kachori

4- अब कचौड़ियों मंदी आंच पर फ्राई होने के लिए कुछ देर छोड़ दें।

deep frying moong daal kachori

5- कचौड़ियों को तब तक फ्राई करें जब तक उनका रंग सुनहरा भूरा न हो जाए।

moong daal kachori frying

6- कचौड़ियों का सुनहरा भूरा रंग हो जाने के बाद छननी की मदद से  सभी कचोरियों को निकाले और टिशू पेपर पर रख दें। (ऐसा करने से आपकी मूंग दाल कचौड़ी में मौजूद एक्स्ट्रा तेल निकल जाएगा)

moong daal kachori

और कुछ इस प्रकार आपकी स्वादिष्ट मूंग दाल की कचौड़ी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

moong dal kachori

यदि आप भी हमारी तरह अपने घर में यह स्वादिष्ट मूंग दाल की कचौड़ी बनाना चाहते हैं तो, हमारे बताए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके बना सकते हैं।

मूंग दाल की कचौड़ी बनाने के लिए जरूरी सुझाव

यदि आप भी ऊपर बताई गई रेसिपी पढ़कर अपने घर में मूंग दाल की कचौड़ी बनाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए कुछ जरूरी सुझाव कचौड़ी बनाते समय जरूर ध्यान में रखें।

  1. मूंग दाल कचौड़ी की स्टफिंग बनाते समय आप अपने स्वाद अनुसार मसालों का प्रयोग कर सकते हैं।
  2. कचौड़ी को डीप फ्राई करते समय ध्यान में रहे कि पांच हमेशा मंदी हो जिससे आपकी कचौड़ियां एक बराबर सिके।
  3. मूंग दाल कचौड़ियों को स्टोर करके रखने के लिए उन्हें एक एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रखें। (ऐसा करने से वह एक हफ्ते तक ताज़ी रह सकती है)